Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeस्पोर्ट्स3 छक्के लगाते ही केएल राहुल करेंगे ये बड़ा कारनामा, इस खास...

3 छक्के लगाते ही केएल राहुल करेंगे ये बड़ा कारनामा, इस खास क्लब में मिलेगी एंट्री – India TV Hindi


Image Source : PTI
केएल राहुल

रविवार 13 अप्रैल को होने वाला मैच फैंस के लिए ब्लॉकबस्टर साबित होने वाला है। फैंस को इस दिन दो जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। शाम को दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में है, वह एकमात्र ऐसी टीम है जो इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। इस मैच के दौरान फैंस को एक बार फिर हाई क्रिकेटिंग एक्शन देखने को मिलेगा।

दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल में नया सीजन शुरू करने के बाद केएल राहुल अब अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने शानदार फॉर्म से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सिर्फ 53 गेंदों में 93 रनों पारी खेली थी, उनकी उस पारी के बदौलत ही दिल्ली कैपिटल्स वो मैच जीतने में कामयाब रही थी। अब दिल्ली की टीम का ध्यान अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले पर है। इस मैच में केएल राहुल अपने आईपीएल करियर में दो बेहतरीन उपलब्धियों को हासिल करने की कोशिश करेंगे।

1) IPL में 200 छक्के पूरे कर सकते हैं केएल राहुल

टी20 फॉर्मेट में हर बल्लेबाज अधिक से अधिक छक्का लगाने की कोशिश करते हैं और केएल राहुल इसमें माहिर हैं। शांत और संयमित बल्लेबाज राहुल, कभी-कभी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से बॉलर्स को खूब परेशान करते हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में केएल राहुल अपने आईपीएल करियर में एक नया माइल स्टोन हासिल करने की कोशिश करेंगे। राहुल को आईपीएल में 200 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ तीन और छक्कों की जरूरत है। अगर केएल राहुल अपनी पुरानी फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो वह आसानी से इस माइलस्टोन को हासिल कर सकते हैं। ऐसा करते ही वो सुरेश रैना और आंद्रे रसल वाले क्लब में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 200 से अधिक छक्के लगाए हैं।

2. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1000 रन पूरे कर सकते हैं राहुल

पिछले कुछ सालों में केएल राहुल ने टी-20 फॉर्मेट के हिसाब से अपने खेल में काफी सुधार किया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में आगामी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल एक और उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे। उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 50 रनों की जरूरत है। अगर वह ऐसा करते हैं तो वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। जिस तरह से उन्होंने RCB के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी की थी उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वो इस रिकॉर्ड को आसानी से अपने नाम कर लेंगे।

यह भी पढ़ें

‘इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही’- अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी के बाद गुरु युवराज सिंह का रिएक्शन आया सामने

अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को दिया अपने शतक का क्रेडिट, मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular