तलवंडी साबो में शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल रैली को संबोधित करते हुए
तलवंडी साबो में बैसाखी के मौके पर शिरोमणि अकाली दल की रैली में पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि 2027 में अकाली दल की सरकार बनने पर पंजाब से गैंगस्टर और ड्रग्स तस्करों को समाप्त कर दिया जाएगा।
.
बादल ने सरकारी नौकरियों में पंजाबियों को प्राथमिकता देने का वादा किया। साथ ही बाहरी लोगों को राज्य में खेती की जमीन खरीदने से रोकने के लिए कानून लाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे पंजाब को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अकाली दल प्रमुख ने कल्याणकारी योजनाओं को मजबूत करने का भी वादा किया। इसमें ‘आटा-दाल’ योजना को फिर से शुरू करना और बुढ़ापा पेंशन व शगुन योजना की राशि को दोगुना करना शामिल है। सुखबीर बादल ने पंथ में एकता का आह्वान किया। उन्होंने सभी अकालियों से पार्टी में वापस आने की अपील की। बादल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर पंजाब को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि अकाली दल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने वादों को पूरा करती है।
तख्तों के जत्थेदारों को लालच देने की साजिश रची गई: बादल
अकाली अध्यक्ष ने पार्टी को नुकसान पहुंचाने और सिख संस्थाओं की साख को किस तरह से खत्म करने के लिए रची जा रही साजिशों को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि श्री हजूर साहिब और श्री पटना साहिब दोनों के बोर्डों का विस्तार करके उन्हें सरकारी नियंत्रण में किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सब अकाली दल के एनडीए से अलग होने के बाद शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि हाल ही में तख्तों के जत्थेदारों को सुरक्षा और लालच देकर लुभाने की साजिशें की गई।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि, उन्होंने और अन्य लोगों ने पंथ की प्रतिष्ठा को मजबूत करने के बजाय उसे तबाह करने की कोशिश की है। उन्होने कहा,‘‘मैं शिरोमणि अकाली दल का आभार व्यक्त करता हूं ,जिसने तख्त का नियंत्रण केंद्र सरकार से सफलतापूर्वक वापस ले लिया है, जिसने जत्थेदारों को सिख समुदाय के खिलाफ खड़े होने के लिए मजबूर किया था।’’
इस बात पर जोर देते हुए कि अकाली दल पंजाब का असली उत्तराधिकारी है, सरदार बादल ने कहा कि पार्टी ने थर्मल प्लांट, सड़कें, हवाई अड्डे, सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाया, गेहूं और धान के लिए एमएसपी लाई और आटा दाल योजना, बुढ़ापा पेंशन और शगुन योजनाओं जैसी सामाजिक भलाई योजनाओं को शुरू करके राज्य के तेजी से विकास के लिए जिम्मेदार है।’’
अकाली दल की रैली में पहुंचे वर्कर
आम आदमी पार्टी ने किया पंजाबियों से धोखा
अकाली दल अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाबियों के साथ धोखा करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं के साथ 11 रुपए महीना देने का वादा, 2500 रुपए की पेंशन योजना और सभी 22 फसलों को एमएसपी पर उठाना और पंजाब को नशा मुक्त बनाने का वादा कहां है? उन्होंने कहा कि सरकार इन वादों को पूरा करने के बजाय पंजाब को लूटने में लगी हुई है। अरविंद केजरीवाल असली मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने कहा,‘‘मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया है, जिसके कारण गैंगस्टरों ने राज्य पर कब्जा कर लिया है और ग्रेनेड के हमले आम बात हो गई है।’’
इन पदाधिकारियों ने भी किया संबोधन
अकाली दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष स. बलविंदर सिंह भूंदड़ ने लोगों से राज्य के पुनर्निर्माण में अकाली दल का समर्थन करने की अपील की। हरसिमरत कौर बादल ने अकाली कार्यकर्ताओं से अपने मतभेद भुलाकर अपनी मां पार्टी का समर्थन करने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह सरना, डा. दलजीत सिंह चीमा, हरगोबिंद कौर, सरबजीत सिंह झिंझर, तेजिंदर सिंह मिडडूखेड़ा और रविप्रीत सिंह सिद्धू ने भी सभा को संबोधित किया।