बेगूसराय में तंत्र-मंत्र का भय दिखाकर 2 लाख का जेवर लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। पूरा मामला जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के धरमपुर वार्ड नंबर-दो का है। जहां यज्ञ का चंदा मांगने आए युवकों ने पहले महिला को उसके बारे में कुछ बातें बताकर भरोसा द
.
पीड़ित महिला धरमपुर निवासी रंजना कुमारी है। जिसने बताया कि रविवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन युवक दरवाजे पर पहुंचा और सहरसा जिले के कारू बाबा स्थान में यज्ञ होने की बात कह कर बैठ गया। जिसके बाद बैठे युवकों ने 1 घंटे तक घर में पूजा करवाया और प्रसाद बांटने की बात कहकर सभी फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, ठगों ने महिला के घर में 1 घंटे तक पूजा करवाई और लोगों में प्रसाद बांटने को कहा। इस दौरान मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया तो उसके फोन को तोड़ने की धमकी देते हुए वीडियो डिलीट करवा दिया।
पीड़िता बोली- काल का साया कहकर करवाया पूजा फिर गहने लेकर फरार
रंजना कुमारी ने बताया कि यज्ञ के नाम पर चंदा लेने के बात कहकर तीनों लड़के मेरे दरवाजे पर बैठे। उनके बैठते ही हमलोग घर से बाहर आये तो एक युवक ने कहा कि तुम चार भाई चार-बहन थी। जिसमें तुम्हारी एक बहन की मृत्यु हो चुकी है। यह बात सच थी तो हम सब उसका पैर छूकर प्रणाम करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने कहा कि तुम्हारे ऊपर काल सवार है।
अगर तुम इस काल बचना चाहती हो तो कुछ पूजा पाठ करना पड़ेगा। इससे तुम्हारा काल लेकर चले जाएंगे, तुम ठीक हो जाओगी। हम उसके झांसे में आ गए तो युवक ने सबसे पहले एक लोटा पानी लाने को कहा। पानी में युवक ने कुछ मंत्र पढ़ कर फूंका और हमें भी फूंकने को कहा।
इसके बाद एक कटोरी चावल मंगवाया। इस दौरान कटोरी के सामने हाथ रखकर पानी गिराने को कहा। उसने कहा कि अगर इसमें आग लग जाएगी तो तुम्हारे ऊपर काल का साया है और नहीं लगा तो कोई काल नहीं है। पानी गिराते ही हाथ पर आग जलने लगा तो ठग ने कहा कि तुम्हारे ऊपर काल का साया है।

वीडियो बनाने पर मोबाइल फोड़ने की धमकी
उसने काल का साया भगाने की बात कहकर अगरबत्ती मंगवाया। हमारी सास गीता देवी और गोतनी स्मिता कुमारी और मनीषा कुमारी को भी हाथ में अगरबत्ती देकर पूजा कराने लगा। मौके पर आसपास के भी लोग जमा हो गए तथा कुछ लोगों ने वीडियो बनाने लगे। जिस पर ठगों ने विरोध करते हुए कहा की वीडियो बनाओगे तो मोबाइल फोड़ देंगे।
उसने काले पॉलिथीन में घर का सभी जेवर भी मंगवा लिया। इसके बाद हमारे हाथ में चावल देकर उसे एक कोना में जमीन में गाड़ने को कहा और घर के बाहर प्रसाद देने की बात कही। इस बीच वह काले पॉलिथीन में रखा जेवर लेकर बाहर निकला। लेकिन हम लोग जब तक कुछ समझ पाते, उजले रंग के बिना नंबर की अपाचे बाइक पर चढ़कर तीनों फरार हो गया।

1 घंटे तक ठगों ने करवाई पूजा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 1 घंटे तक तंत्र-मंत्र करते हुए महिलाओं से जेवर ठग कर तीनों फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि में शादी में दिया गया सोने का नाथ, टीका, तीन नकमुन्नी, झुमका, चकती, पायल एवं बाजु मिलाकर करीब 200 ग्राम चांदी एवं 25 ग्राम सोने का जेवर लेकर कथित तांत्रिक फरार हुआ है।