Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeमध्य प्रदेशदेवास टेकरी पर हुए हंगामे में शामिल कार जब्त: गोलू शुक्ला...

देवास टेकरी पर हुए हंगामे में शामिल कार जब्त: गोलू शुक्ला के बेटे के काफिले में शामिल कार उज्जैन की, पुलिस ने देर रात की कार्रवाई – Ujjain News


देवास की माता टेकरी पर बीती रात मंदिर के पट खोलने को लेकर विवाद हो गया।

इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के उत्पात मचाने वाली लाल बत्ती और हूटर लगी कार को देवास पुलिस ने उज्जैन की पॉश कॉलोनी से जब्त किया है। दरअसल, शुक्रवार की आधी रात को शुक्ला अपने साथियों के साथ देवास की माता टेकरी पहुंचा। यहा

.

शनिवार को पुजारी ने इस मामले में पुलिस को शिकायत की। उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट की गई, मुझे धमकाया गया। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर जीतू रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ये मामला शुक्रवार देर रात करीब पौने एक बजे का है। बताया गया कि विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला अपने इंदौर और देवास के कुछ साथियों को लेकर करीब एक दर्जन वाहनों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुंचा। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की। पुजारी के इनकार करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।

विधायक पुत्र कई गाड़ियां लेकर अपने दोस्तों के साथ रात में माता टेकरी पहुंचा था।

सीसीटीवी के जरिए हुई पहचान

देवास पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की पहचान की। इनमें से एक कार एमपी 13 जेड डी 0111 उज्जैन के विद्यानगर में रहने वाले लोकेश चांदवानी की निकली। इसके आधार पर देवास के कोतवाली थाने से चार पुलिसकर्मियों की टीम रविवार रात 11 बजे उज्जैन में विद्यानगर पहुंची।

एक घंटे तक पूछताछ कर बयान लेने के बाद रात 12 बजे देवास पुलिस कार को जब्त कर ले गई। घटना के समय चामुंडा टेकरी पर रुद्राक्ष शुक्ला के साथ लोकेश चांदवानी भी वीडियो फुटेज में दिखाई दिया है।

शनिवार को पुजारी ने पुलिस से शिकायत की।

शनिवार को पुजारी ने पुलिस से शिकायत की।

पूजा करने की जिद पर अड़े, पुजारी से विवाद

रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथी छोटी माता चामुंडा मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़ गए। जब पुजारी ने नियमों का हवाला देकर पट खोलने से मना किया, तो विवाद हुआ। पुजारी परिवार का कहना है कि उन्हें धमकाया गया, थप्पड़ भी मारे।

पुजारी परिवार का कहना है कि माता चामुंडा व तुलजा भवानी पर लाखों रुपए की ज्वेलरी समर्पित रहती है, जिसकी जिम्मेदारी पुजारियों पर होती है। ऐसे में अगर कोई भी देर रात मंदिर में जबरन प्रवेश करे, तो यह गंभीर सुरक्षा चूक है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसके आदेश पर इतने वाहन माता टेकरी की पहाड़ी पर एक साथ ऊपर चढ़ने दिए गए। पूरी खबर पढ़ें…

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

पुजारी परिवार ने दावा किया कि रुद्राक्ष शुक्ला ने माता टेकरी का देर रात का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिनमें कई चार पहिया वाहन टेकरी की ओर जाते दिख रहे हैं। इन वाहनों पर अवैध हूटर भी लगे थे।

इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन वाहनों के मालिकों पर भी कार्रवाई की है। उन पर लापरवाही से वाहन चलाने और हूटर व लाल बत्ती के अवैध उपयोग का केस दर्ज किया गया है।

विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है।

विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है।

खिड़की से बाहर निकलकर वीडियो बना रहे थे

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में काफिले के वाहनों पर लोग लटकते और तेज गति से वाहन चलाते दिख रहे हैं। एसपी पुनीत गेहलोद के अनुसार, रात में टेकरी पर 6 वाहन गए थे। दो वाहनों में बैठे लोग कार की खिड़की से बाहर निकलकर वीडियो बना रहे थे।

शहरवासी, विधायक पुत्र पर कार्रवाई न होने पर सवाल उठा रहे हैं। विपक्षी दल ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामला जांच में है और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular