जमुई के 4 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘टीचर ऑफ द ईयर’ सम्मान से नवाजा गया है। पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ ने इन्हें सम्मानित किया।
.
सम्मानित शिक्षकों का नाम
इस सम्मान को पाने वालों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीधोत अलीगंज के अभिषेक कुमार, चकाई प्रखंड के आशिक कुमार, जमुई के जितेंद्र कुमार शार्दूल, कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपर की शिक्षिका शोभा सिंह शामिल हैं।
नवाचार और उत्कृष्ट योगदान
इन शिक्षकों ने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार, बाल सहभागिता को प्रोत्साहित करने और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को अपनाने में सराहनीय काम किया। इनके प्रयासों से स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा हुआ है और बच्चे पढ़ाई में अधिक रुचि लेने लगे हैं। ये शिक्षक अब अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं।
समारोह में कही गई बातें
कार्यक्रम में एसीएस एस. सिद्धार्थ ने कहा “शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। राज्य का भविष्य शिक्षकों की भूमिका से ही आकार लेता है।”उन्होंने शिक्षकों के नवाचार और समर्पण की सराहना की।
सम्मानित शिक्षिका शोभा सिंह ने कहा, यह सम्मान न केवल हौसला बढ़ाने वाला है, बल्कि शिक्षा जगत के लिए भी गौरव की बात है। इससे अन्य शिक्षक भी प्रेरित होकर नवाचार और गुणवत्ता सुधार के लिए आगे आएंगे।” इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है और शिक्षा व्यवस्था को लेकर नई उम्मीद जगी है।