पुलिस आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है।
लखनऊ के गोमतीनगर विपुल खंड निवासी महिला पुलिस इंस्पेक्टर गुंजन अग्रवाल के घर चोरी हो गई। उन्होंने अपने रिश्तेदार सीतापुर निवासी अंकित सिंह के खिलाफ घर से छह लाख के जेवर चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई है।
.
घर में आने जाने वाले पर संदेह, तलाश गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि इंस्पेक्टर गुंजन ने बताया कि उनके घर से चार माह से काफी रुपए चोरी हो रहे थे। 31 जनवरी को एक पारिवारिक कार्यक्रम में जाना था। जब लॉकर खोला तो उसमें रखे करीब छह लाख कीमत के जेवर गायब थे। वहीं बेटे अपूर्व के कमरे में रखे 30 हजार रुपए भी नहीं मिले।
सीसीटीवी लगाने पर खुली पोल घर से पैसे और जेवर गायब होने पर बेटे अपूर्व ने मकान में कैमरे लगवा दिए। तीन अप्रैल को शाम चार बजे बेटे के मोबाइल में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो का नोटिफिकेशन आया। देखने पर पता चला कि परिचित अंकित अलमारी में कुछ तलाश रहा था। जब अंकित से पूछताछ की गई तो वह मुकर गया। पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी का मोबाइल नंबर बंद है। उसकी तलाश में पुलिस टीम तलाश कर रही है।