Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeबिहारमोतिहारी में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह: इंटर और मैट्रिक के...

मोतिहारी में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह: इंटर और मैट्रिक के सैकड़ों टॉपर्स को मिला पुरस्कार, बाबा साहेब के आदर्शों से प्रेरित होकर कार्यक्रम आयोजित – Motihari (East Champaran) News



मोतिहारी के नगर भवन में इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के मेधावी छात्रों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ETC कोचिंग सेंटर के संचालक संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और पुरस

.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. निरंजन सागर, चंदन सावन, सचिन पांडे और महिला कॉलेज की प्रिंसिपल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मैट्रिक और इंटर के टॉपर छात्रों की उपस्थिति ने माहौल को शिक्षा के उत्सव में बदल दिया।

बाबा साहेब से प्रेरित होकर कार्यक्रम आयोजित

समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और पेरेंट्स शामिल हुए। सभी अतिथियों का पारंपरिक साल और बुके से स्वागत किया गया। ETC के डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विशेष संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे बड़ा हथियार माना था। उनके आदर्शों से प्रेरित होकर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

संजीव कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं। इससे समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनता है। ETC संस्थान छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular