Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeछत्तीसगढसीएससी के सेवा प्रदाताओं और सरपंचों के बीच एमओयू: प्रदेश की...

सीएससी के सेवा प्रदाताओं और सरपंचों के बीच एमओयू: प्रदेश की 1460 पंचायतों में 24 से नगद भुगतान के साथ शुरू होंगी डिजिटल सेवाएं – Raipur News



छत्तीसगढ़ में मोदी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही है। प्रदेश की 1460 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल, पंचायत दिवस से नगद भुगतान सहित अन्य डिजिटल सेवाएं शुरू की जाएंगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड की 10-10 ग्र

.

इन केंद्रों में ग्रामीणों को अब बहुत सी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी। वे अपने खाते से आसानी से पैसे निकाल सकेंगे, अपने खाते से किसी अन्य के खाते में पैसे भेज सकेंगे, बिजली-पानी बिल का भुगतान कर सकेंगे तथा पेंशन-बीमा जैसी कई सुविधाओं का लाभ अपने पंचायतों में ही ले सकेंगे।

इन सुविधा केंद्रों के शुरू होने से ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। गांव में ही उन्हें बहुत-सी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की एक और गारंटी पूरी करने जा रहे हैं।

चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से ग्राम पंचायतों में नगद भुगतान की सुविधा शुरू करने का वादा किया था, जो अब पूरा होने जा रहा है। साय ने प्रदेश में गिरते भू-जल स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने गांव-गांव में जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग अपनाने की अपील की।

हर पात्र व्यक्ति का नाम हो ताकि योजना का मिल सके लाभ : साय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर किसी का पक्का मकान हो। पिछली सरकार के कार्यकाल में 18 लाख हितग्राही आवास से वंचित रह गए थे। शपथ लेने के दूसरे दिन हमने कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी।

अभी तक हमें केंद्र से 14 लाख आवास मिले हैं। दो दिन पूर्व केंद्र सरकार ने साढ़े तीन लाख आवास स्वीकृत करने की घोषणा की है। पीएम आवास योजना प्लस का सर्वे 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हो रहा है। इस सर्वे की सूची में सभी जरूरतमंद और पात्र हितग्राहियों का नाम शामिल हो, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

इन सभी सेवाओं का मिलेगा लाभ ग्राम पंचायतों में शुरू हो रहे इन सुविधा केंद्रों से किसान धान का भुगतान, महतारी वंदन योजना, पेंशन और अन्य योजनाओं की राशि का भुगतान ले सकेंगे। साथ ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकेंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने सवा साल में ही मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों को पूरा किया है।

पंचायत एंबेसडर भी बनाए जा रहे जिन पंचायतों में पहले से पीएम आवास योजना ग्रामीण में पंचायत एंबेसडर हैं, उन्हें विशेष रूप से कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। जिन पंचायतों में अब तक कोई पंचायत एंबेसडर नियुक्त नहीं हुए हैं, वहां उपयुक्त व्यक्ति को चयनित कर एंबेसडर नियुक्त किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के भू-जल स्तर के संबंध में जानकारी दी गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular