Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशधार की घटना: शादी से लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक...

धार की घटना: शादी से लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने कुचला – Dhar News



लेबड़-नयागांव फोरलेन पर ग्राम बोराली घटगारा के बीच स्थित सुजलान फैक्ट्री के पास ट्रक की टक्कर से महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके नौ माह के बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला के ऊपर से ट्रक गुजरा तो उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। स्

.

दरसअल, धार के जेल रोड निवासी अजय भोई, उसकी पत्नी सीमा बाई, 3 साल की बेटी उर्मिला और 9 माह के बेटे प्रयाग के साथ शादी समारोह में शामिल हाेने के लिए सोमवार काे मुलथान गए थे। जहां से लौटते समय दोपहर करीब 1 बजे नयागांव-लेबड़ फोरलेन पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। महिला बाइक से गिर गई। महिला के गिरने पर उसके सिर के ऊपर से ट्रक निकल गया। इससे उसका पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया।

इलाज के दौरान 9 माह के बेटे ने भी दम तोड़ा

हादसे की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से तीनों घायलों को सीधे धार अस्पताल ले जाया गया। जबकि टोल प्लाजा की एंबुलेंस से महिला का शव पॉलीथिन में लपेटकर बदनावर सिविल अस्पताल बदनावर लाया गया। इलाज के दाैरान 9 माह के बेटे ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular