Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट: देखते ही पुलिस पर...

सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट: देखते ही पुलिस पर कर दी फायरिंग, बदमाश के पैर में लगी गोली, एक फरार – Saharanpur News



मौक पर पहुंची फोरेंसिक टीम नमूने लेते हुए।

सहारनपुर में थाना बेहट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शाकंभरी रोड पर जसमौर स्टैंड और ग्राम भागूवाला के बीच चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक शातिर गौकश और हिस्ट्रीशीटर बदमाश बिलाल घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर

.

एसपी देहात सागर जैन के अनुसार, थाना प्रभारी बेहट अपनी टीम के साथ शाकंभरी रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम भागूवाला की ओर से बिना नंबर प्लेट वाली काली बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस को देख दोनों संदिग्ध तेजी से बाइक मोड़कर चढ्ढा फार्म हाउस की ओर भागने लगे।

पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार बदमाश बिलाल थाना मिर्जापुर का घोषित हिस्ट्रीशीटर है। मौके से पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, कुल्हाड़ी, दाव, लकड़ी का गुटका, रस्सी जैसे गोकशी के उपकरण, और काली रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।

घायल बदमाश के खिलाफ थाना मिर्जापुर में गौकशी, गैंगस्टर एक्ट और अवैध असलहा रखने जैसे करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, उसका एक साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular