जहीर अहमद | बिजनौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिजनौर में डीजे विवाद ने लिया हिंसक रूप।
बिजनौर शहर कोतवाली के बादशाहपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। मामला 13 अप्रैल का है। यमलीखान (63) के अनुसार, शादी समारोह में उनका बेटा जुनैद गया था। वहां डीजे को लेकर गांव के ही शराफत, शौकत और अन्य लोगों से विवाद हो गया। इस दौरान सभी ने मिलकर जुनैद के साथ मारपीट की।
विवाद यहीं नहीं रुका। इसी रंजिश के चलते देर शाम शौकत, शराफत, मतलूब, अमजद और अन्य लोग यमलीखान के घर पहुंचे। आरोपियों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने यमलीखान और उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

बुजुर्ग का अस्पताल में चल रहा इलाज।
इस हमले में यमलीखान पुत्र मोहम्मद हनीफ, दरकशा पुत्री गय्यूर अहमद, मगफिरा पुत्री गय्यूर अहमद समेत कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।