महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आज मंगलवार को बालोद दौरे पर थीं, लेकिन ये दौरा कई अफसरों और कर्मचारियों के लिए भारी पड़ गया।
.
गड़बडियों की वजह से DPO यानी जिला कार्यक्रम अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। मंत्री ने जिले की सखी वन स्टॉप सेंटर और कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान पारारास आंगनबाड़ी केंद्र में भारी गड़बड़ियां मिली। मौके पर ही मंत्री राजवाड़े ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
इतना ही नहीं, परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस देने को भी कहा गया। मंत्री का साफ कहना था कि बच्चों से जुड़ी सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विभाग की समीक्षा बैठक भी ली। इस दौरान विभागीय सच शम्मी आबिदी और संचालक जन्मेजय महोबे भी मौजूद रहे।
विभागीय सचिव और कलेक्टर रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान विभाग की सचिव शम्मी आबिदी और संचालक जन्मेजय महोबे भी मौजूद थे। सभी अफसरों ने कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। लेकिन जब कामकाज की असलियत सामने आई तो मंत्री ने नाराजगी जताई और जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दे दिया।
वहीं एक जनप्रतिनिधि ने एक अधिकारी की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शिकायत की, जिसमें राजनीतिक टिप्पणी की गई थी। इस पर भी मंत्री ने सख्ती दिखाई और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
नीचे से ऊपर तक जवाबदेही तय करने का संदेश
मंत्री राजवाड़े ने फिलहाल बालोद जिला का दौरा किया है। इसके बाद दूसरे जिलों में भी वे फील्ड की हकीकत खुद जाकर देखेंगी। बालोद के सर्किट हाउस में आयोजित इस समीक्षा बैठक में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय योजनाएं सिर्फ दस्तावेजों तक सीमित न रह जाएं, बल्कि उनका असर जमीनी स्तर पर भी दिखाई दे।
उन्होंने सभी परियोजना अधिकारियों और सेक्टर सुपरवाइजर्स को नियमित फील्ड विजिट कर कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
समाज कल्याण संस्थानों की व्यवस्थाओं की समीक्षा
बैठक में वृद्धाश्रम, प्रशामक गृह, घरौंदा और नशा मुक्ति केंद्र जैसी संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री राजवाड़े ने इन केंद्रों में निवासरत सभी व्यक्तियों को समय पर भोजन, चिकित्सा और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगले प्रवास के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था माफ नहीं होगी।