बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मुजफ्फरपुर में मंगलवार को एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष और सांसद संजय झा तथा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद रहे।
.
24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त जनसभा होगी। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एनडीए के सभी घटक दल जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं।
जदयू नेता संजय झा ने भारी बहुमत से जीत का दावा किया
जदयू नेता संजय झा ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा। उन्होंने महागठबंधन की गतिविधियों को नजरअंदाज करते हुए कार्यकर्ताओं से जनसभा में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की।
बिहार में चुनावी माहौल गरमा गया है। प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में और गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज में जनसभाएं कर चुके हैं। एनडीए के कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का लक्ष्य दिया गया है। केंद्र और राज्य के वरिष्ठ नेता हर जिले में डेरा डाले हुए हैं। वहीं राजद की तैयारियां धीमी हैं, लेकिन कांग्रेस इस बार पूरी ताकत से मैदान में उतरी है।