Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeहरियाणा=हिसार में ग्रामीणों का दूसरे दिन भी धरना जारी: अंबेडकर की...

=हिसार में ग्रामीणों का दूसरे दिन भी धरना जारी: अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का मामला, लोग बोले-आरोपी न पकड़े तो होगा बड़ा आंदोलन – Agroha News


अंबेडकर की प्रतिमा वाली जगह धरने पर बैठे ग्रामीण।

हिसार के उकलाना हल्के के गांव नंगथला में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में धरना दूसरे दिन भी जारी है। बुधवार को महिलाओं ने भी अपना घर का काम छोड़कर धरने में हिस्सा लिया। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन ही गांव के पार्क में स्थापित प्रत

.

ग्रामीणों ने खंडित प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया है। पुलिस ने ग्रामीणों को 24 घंटे का समय मांगा था, जो आज शाम खत्म हो रहा है। धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी

अग्रोहा थाना प्रभारी रिसाल सिंह और डीएसपी किशोरी लाल मामले की जांच कर रहे हैं। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने प्रतिमा के आसपास से सबूत जुटाए हैं। गांव की सरपंच मोनिका की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है।

धरने पर मौजूद सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है। गौरतलब है कि करीब दो साल पहले ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से यह प्रतिमा स्थापित की थी। गांव की अंबेडकर समिति के सदस्य इसकी देखरेख करते हैं।

ग्रामीणों ने खंडित प्रतिमा को नीले रंग के कपड़े से ढका।

प्रतिमा खंडित करने का तीसरा मामला घटना की सूचना मिलने पर उकलाना विधानसभा कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल नंगथला पहुंचे। उन्होंने उपस्थित धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उकलाना हल्के में जाति विशेष के खिलाफ षड्यंत्र रचकर बार-बार उन्हें अपमानित किया जा रहा है। उनके उकलाना हल्के के गांव पहले बधावड, दूसरे लांधड़ी, तीसरे नंगथला में बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करना घोर निंदनीय कृत्य है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सत्तासीन लोग बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल करती है लेकिन चुनाव जीतने के बाद जाति विशेष के लोग सरकार की आंखों में चुभते हैं। नरेश सेलवाल ने कहा कि बाबा साहेब के अनुयायियों को टारगेट कर बार-बार अपमानित किया जा रहा है, जो समाज सहन नहीं करेगा।

धरना स्थल पर मौजूद लोग मीटिंग करते हुए।

धरना स्थल पर मौजूद लोग मीटिंग करते हुए।

देश में अराजकता का माहौल उकलाना विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि पूरे देश में राजकता का माहौल बना हुआ है। वोट बैंक के नाम पर लोगों को धर्म जाति क्षेत्रवाद, राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह कर चुनाव लड़ें जा रहे है,सरकार बनाई जा रही है।

विधायक नरेश सेलवाल ने नंगथला में हुई घटना की निंदा करते हुए प्रशासन व सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्हें समाज के मान सम्मान के लिए सड़कों पर उतरना पड़े या कोई आंदोलन करना पड़े तो भी वह पीछे नहीं हटेंगे।

विधायक ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

विधायक ने जिला पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातचीत कर आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। विधायक ने कहा कि बार-बार होने वाले इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों को उम्र कैद की सजा दे, जिससे कि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular