Last Updated:
Jupiter Becomes Atichari In 2025: 14 मई को देवताओं के गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं. वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह बेहद शुभ ग्रह की संज्ञा दी गई है. कुंडली में जब गुरु ग्रह मजबूत स्थिति में हो…और पढ़ें
अतिचारी गुरु से सावधान हो जाएं ये 4 राशि वाले
हाइलाइट्स
- 14 मई को गुरु मिथुन राशि में गोचर करेंगे.
- वृषभ, मिथुन, कर्क और धनु राशियों को समस्याएं हो सकती हैं.
- हर गुरुवार को गुरु ग्रह की पूजा करने की सलाह दी जाती है.
अतिचारी गुरु बृहस्पति 14 मई को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में परिवर्तन करने वाले हैं. वैदिक ज्योतिष में अतिचारी चाल का अर्थ है कि बहुत तेज चलना और गुरु आने वाले 8 सालों तक यानी साल 2032 तक अतिचारी चाल चलने वाले हैं. आमतौर पर गुरु एक राशि से दूसरी राशि में जाने पर 12 से 13 महीनों का समय लगाते हैं लेकिन इस बार गुरु एक साल में तीन बार चाल बदलने वाले हैं, जिसकी वजह से वृषभ, मिथुन, कर्क समेत 4 राशियों को पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इन राशियों को बेहद सावधानी से चलने की आवश्यकता है और हर गुरुवार को गुरु ग्रह की पूजा करने की सलाह भी दी जाती है. आइए जानते हैं गुरु की अतिचारी चाल से किन राशियों को परेशानी हो सकती है…
अतिचारी गुरु का वृषभ राशि पर प्रभाव
अतिचारी गुरु की वजह से वृषभ राशि वालों को फाइनेंस से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही गुरु की वजह से आपकी सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इस दौरान धन और संपत्ति का विशेष ध्यान रखें और सभी डॉक्यूमेंट्स को अच्छे से जांच लें. अगर आप नौकरी में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं तो इस अवधि में यह योजना टाल दें.
अतिचारी गुरु का मिथुन राशि पर प्रभाव
अतिचारी गुरु मिथुन राशि वालों के लिए मध्यम फलदायी रहने वाले हैं. इस अवधि में मिथुन राशि वालों के मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, जिसकी वजह से जरूरी चीजों पर फोकस नहीं रहेगा और कामकाज में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के जातकों को नौकरी में बदलाव के अवसर मिलेंगे लेकिन ये अवसर ज्यादा अच्छे नहीं होंगे और जहां काम कर रहे हैं, वहां भी अधिकरियों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
अतिचारी गुरु का कर्क राशि पर प्रभाव
अतिचारी गुरु कर्क राशि वालों की लव लाइफ में परेशानी खड़ी कर सकते हैं. लव पार्टनर के साथ इस अवधि में मतभेद हो सकते हैं, जिसकी वजह से रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है इसलिए बातचीत करते रहें और जो भी समस्या हो, एक दूसरे के अवश्य बताएं. वहीं व्यापारियों की बात करें तो योजनाएं विफल होती नजर आएंगी, जिसकी वजह से खर्चे भी पूरे नहीं हो पाएंगे.
अतिचारी गुरु का धनु राशि पर प्रभाव
अतिचारी गुरु की वजह से धनु राशि वालों को सावधानी पूर्वक धन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. बेफिजूल के खर्चों की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. नौकरी पेशा जातक इस अवधि में अधिकारियों से बातचीत करते समय सही शब्दों का चयन करें. साथ ही आपकी आमदनी में गिरावट भी देखने को मिल सकती है. अगर आप धन कमा भी लेते हैं तो उसके डूबने का खतरा बना रहेगा.