गिरफ्तार किए गए सुपारी गैंग के सदस्य।
पंजाब के अमृतसर में रूरल पुलिस ने सुपारी लेकर हत्याएं करने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दरअसल, कुछ दिन पहले अमृतसर के अजनाला में 17 साल के एक नाबालिग युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने केस सुलझाते हुए पूरे गैंग को पकड़ लिया। गैंग पर अमृत
.
थाना राजासांसी के एसएचओ हरचंद सिंह ने जानकारी दी कि ये लोग सुपारी लेकर लोगों की हत्या करते हैं। बीते दिनों इन्होंने अजनाला में 17 साल के नाबालिग की हत्या कर दी थी। युवक ने प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद सुपारी लेकर पहले इन्होंने युवक को अगवा किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
2017 में भी गैंग के दो सदस्यों गगन और करणदीप के खिलाफ मामला दर्ज है। जिसमें दोनों पीओ थे। इतना ही नहीं, लूट के इरादे से रणजीत एवेन्यू में एक घटना को अंजाम दिया था। जिसमें इनके खिलाफ अमृतसर शहर में भी मामला दर्ज है।
सुपारी गैंग से जब्त किए गए हथियार।
देसी कट्टा व खिलाफ पिस्तौल भी बरामद
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को देर रात एक जैन कार के साथ काबू किया गया। ये हथियारों से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। आरोपियों से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक खिलौना पिस्तोल, एक एयर गन और हाथों में पहने जाने वाले पंच बरामद किए हैं।
पूछताछ में होंगे और खुल्लासे
पूछताछ में आरोपियों ने माना कि बीते दिनों इन्होंने एक मोटरसाइकिल भी छीना था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पुलिस इनके द्वारा किए गए और मामलों को उज्जागर करेगी। इस गैंग के और सदस्य भी हैं, जिनके बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।