- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; India Pakistan POK | Bengal School Jobs Scam
12 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर हुई दूसरे दिन की सुनवाई से जुड़ी रही। कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। दूसरी बड़ी खबर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुप्रीम कोर्ट से नाराजगी को लेकर रही। हम आपको ह्यूमन चेन की ताकत के बारे में भी बताएंगे।
सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में..

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक बेंगलुरु में शुरू होगी। इसमें नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है।
- पश्चिम बंगाल के गर्वनर सीवी आनंद बोस मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
- दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों पर किताब ‘संस्कृति का पांचवां अध्याय’ लॉन्च होगी।
📰 कल की बड़ी खबरें…
1. सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की नई नियुक्तियां रोकीं, केंद्र से 7 दिन में जवाब मांगा

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कहने पर देशभर में मुसलमान 11 अप्रैल से वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं।
वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन करीब 1 घंटे सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है और तब तक वक्फ बोर्ड की नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। सरकार के जवाब के बाद याचिकाकर्ताओं को भी 5 दिन में जवाब देना होगा। मामले की अगली सुनवाई 5 मई को होगी।
कोर्ट ने 3 आदेश दिए: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून के खिलाफ दायर 70 याचिकाओं की जगह सिर्फ 5 याचिकाएं ही दायर की जाएं। उन्हीं पर सुनवाई होगी। तब तक सरकार को तीन निर्देश मानने होंगे।

पढ़ें पूरी खबर…
2. उपराष्ट्रपति बोले- अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं, जज ‘सुपर संसद’ की तरह काम कर रहे
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट की उस सलाह पर आपत्ति जताई, जिसमें उसने राष्ट्रपति और राज्यपालों को बिलों को मंजूरी देने की समय सीमा तय की थी। धनखड़ ने कहा कि अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं। उन्होंने कहा;-

संविधान का अनुच्छेद 142 के तहत कोर्ट को मिला विशेष अधिकार लोकतांत्रिक शक्तियों के खिलाफ 24×7 उपलब्ध न्यूक्लियर मिसाइल बन गया है। जज सुपर पार्लियामेंट की तरह काम कर रहे हैं।
कोर्ट ने 8 अप्रैल को आदेश दिया था: सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को तमिलनाडु गवर्नर Vs राज्य सरकार के केस में गवर्नर के अधिकार की ‘सीमा’ तय कर दी थी। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने कहा था, ‘राज्यपाल के पास कोई वीटो पावर नहीं है।’ सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के 10 जरूरी बिलों को राज्यपाल की ओर से रोके जाने को अवैध भी बताया था।
3. भारत बोला- पाकिस्तान खाली करे PoK, टू-नेशन थ्योरी तो बांग्लादेश बनते ही फेल हुई
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान आर्मी चीफ के बयान की आलोचना की।
4. तमिलनाडु के मंत्री का हिंदू तिलक पर विवादित कमेंट, मद्रास हाईकोर्ट बोला- लगता नहीं जुबान फिसली थी
विवादित बयान सामने आने के बाद DMK ने मंत्री पोनमुडी को पार्टी उपमहासचिव पद से हटा दिया।
5. सोना पहली बार ₹95 हजार पर पहुंचा, मंदी की आशंका और शादी सीजन से बढ़ी मांग
6. टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में मोहम्मद यूनुस, पहली बार किसी भारतीय को जगह नहीं
विदेशी फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर दुर्गेश पाठक के घर पर CBI ने छापेमारी की।
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा;-
- कोर्ट: बंगाल के 25 हजार शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत: कोर्ट ने कहा- जिनका नाम स्कैम में नहीं, नई प्रक्रिया पूरी होने तक पढ़ा सकेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- राजनीति: नड्डा की जगह कौन, शाह के घर हुई अहम बैठक: एक हफ्ते में हो सकता है फैसला; भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 8 दावेदार (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ब्रिटेन में ट्रांसजेंडर को महिला नहीं माना जाएगा: कोर्ट ने आरक्षण देने से इनकार किया, कहा- महिला वही जो जन्म से फीमेल (पढ़ें पूरी खबर)
- मौसम: तेलंगाना ने लू को आपदा घोषित किया: मृतकों के परिवार को 4 लाख मिलेंगे; जैसलमेर में पारा 46°, राजस्थान के 17 जिलों में हीटवेव (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: गुरुग्राम लैंड स्कैम, वाड्रा से 4 घंटे पूछताछ: बोले- कल हॉलिडे न होता तो मैं बर्थडे ED ऑफिस में ही सेलिब्रेट कर रहा होता (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: शाह बोले- सीआरपीएफ है तो मुझे जीत का भरोसा है: नीमच में परेड की सलामी ली; देश में नक्सलवाद के सफाए की तारीख भी बताई (पढ़ें पूरी खबर)
- बिहार: महागठबंधन के तेजस्वी ही नेता, कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष बने: सीट से लेकर कैंपेनिंग तक सब तय करेंगे; बोले-नीतीश अचेत, जवाब मोदी-शाह दें (पढ़ें पूरी खबर)
300 लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर 9,100 किताबें शिफ्ट कीं
मानव श्रृंखला बनाकर 300 लोगों ने 9,100 किताबें नए बुकस्टोर तक पहुंचाईं।
🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- पत्नी ने हत्या की, फिर 10 बार सांप से डसवाया: बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मर्डर किया, दोनों गिरफ्तार; मेरठ में फिर मुस्कान जैसी वारदात
- आज का एक्सप्लेनर: मुर्शिदाबाद दंगा, अंदरूनी चैट लीक और भतीजे से तकरार; क्या ममता बनर्जी के हाथ से फिसल रही पार्टी और सरकार
- ग्राउंड रिपोर्ट: ‘देश में लाहौर-कराची बन रहे, इन्हें मिटा दूंगा’: 2500 मस्जिद-दरगाहों के खिलाफ कोर्ट गए, 37 वकीलों की टीम, कौन हैं प्रीत सिरोही
- IAS बनना चाहती थीं उर्वशी: दावा- करोड़ों की रॉल्स रॉयस कलिनन कार खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस, शाहरुख के बाद बेस्ट प्रमोटर; उर्वशी की अनोखी उपलब्धियां
- ग्राउंड रिपोर्ट: टेक महिंद्रा के कंट्री हेड अमित कतर में कैद: फैमिली से 5 मिनट बात करने की परमिशन, बोले- मैं मर जाऊंगा, बाहर निकलवाओ
- जरूरत की खबर- दिल्ली-लखनऊ में एसी ब्लास्ट, एक की मौत: इन 7 गलतियों से एसी में हो सकता है ब्लास्ट, बरतें 10 जरूरी सावधानियां
- सेहतनामा- बार-बार नाक से खून बहता तो हो सकता हीमोफीलिया: इंटरनल ब्लीडिंग से लेकर ब्रेन हेमरेज तक का खतरा, जानें लक्षण और जरूरी इलाज
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…