Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा में एम्स इंटरचेंज की तर्ज पर जुडेंगी दो एलिवेटेड: दिल्ली...

नोएडा में एम्स इंटरचेंज की तर्ज पर जुडेंगी दो एलिवेटेड: दिल्ली , हरियाणा का ट्रैफिक सीधे जा सकेगा एयरपोर्ट, लखनऊ और आगरा, 10 लाख को फायदा – Noida (Gautambudh Nagar) News


नोएडा में दोनों एलिवेटेड को इस तरह के इंटरचेंज से जोड़ा जाएगा।

दिल्ली , हरियाणा से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आगरा और लखनऊ जाने वाला ट्रैफिक सीधे यमुना एक्सप्रेस वे तक जा सकेगा। इसके लिए दो एलिवेटेड रोड को एक ट्रैफिक इंटरचेंज से जोड़ा जाएगा। इसे ठीक वैसे तैयार किया जाएगा जैसे दिल्ली के मेडिकल (एम्स) के पास बनाया ग

.

एलिवेटेड को इंटरचेंज से जोड़ने की जानकारी देते अधिकारी

पहले जानते है दोनों एलिवेटेड के बारे में चिल्ला एलिवेटेड 5.9 किमी, 892 करोड़ में बनाए जा रही है। 6 लेन की एलिवेटेड रोड है। इससे 10 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा। ये रोड नोएडा प्रवेश द्वार पर लगने वाले जाम को समाप्त कर देगा। साथ ही मयूर विहार से आने वाला ट्रैफिक सीधे एक्सप्रेस वे पर आ सकेगा। नोएडा एक्सप्रेस के ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए सेक्टर-94 यमुना पुश्ता रोड से यमुना एक्सप्रेस वे तक एक छह लेन का एलिवेटेड और 8 लेन का ग्राउंड एक्सप्रेस वे बनाया जाना प्रस्तावित है। ये एक्सप्रेस वे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डायरेक्ट लिंक भी होगा।

महामाया के पास बनेगा इंटरचेंज इन दोनों एलिवेटेड रोड को आपस में कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली के एम्स पर बने इंटरचेंज की तर्ज पर महामाया फ्लाईओवर के पास एक इंटरचेंज बनाया जाएगा। इसका डिजाइन कैसा होगा इसके लिए सलाहकार कंपनी का चयन किया जा रहा है। इसके बाद डिजाइन को फाइनल किया जाएगा। इन दोनों एलिवेटेड के आपस में जुड़ने से दिल्ली , नोएडा के लाखों वाहन चालकों को फायदा होगा।

नोएडा सेक्टर-6 स्थित प्रशासनिक खंड का कार्यालय

नोएडा सेक्टर-6 स्थित प्रशासनिक खंड का कार्यालय

क्यो लिया गया फैसला प्राधिकरण के डीजीएम सिविल विजय रावल ने बताया कि इन दोनों एलिवेटेड के जुड़ने से आगरा, लखनऊ और एयरपोर्ट आने जाने वाले वाहनो को नोएडा एक्सप्रेस वे नहीं आना होगा। इन रोड पर दिल्ली, हरियाणा व नोएडा से लखनऊ , आगरा, एयरपोर्ट जाने के लिए सीधा रास्ता मिलेगा। इसके अलावा के अलावा लखनऊ, आगरा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली और हरियाणा जाने वाले ट्रैफिक भी सीधे जा सकेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular