Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभाकियू की चेतावनी- मुरादाबाद में चक्का जाम करेंगे: बीजों की काला...

भाकियू की चेतावनी- मुरादाबाद में चक्का जाम करेंगे: बीजों की काला बाजारी, बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ लामबंद हुए किसान – Moradabad News



जिलेभर में किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मासिक बैठक में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को सुना। भाकियू पदाधिकारियों ने आने वाले दिनों में शिकायतों को अधिकारियों से चर्चा कर निस्तारित करने की बात कही।

.

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा ने कहा, सरकार किसानों के हितों का ध्यान नहीं रख रही। सरकार चाहे जो भी हो, किसानों की सुनने वाला कोई नहीं। उन्होंने कहा, बिजली विभाग लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। किसानों के बिल कई गुना बढ़ाकर भेजे जा रहे हैं और लगातार छापामारी की जा रही है।

उन्होंने कहा, किसानों के गन्ना बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। आलम ये है कि पूरा सीजन शुगर मिलों के मालिकों ने किसान का गन्ना भुगतान नहीं किया है। उन्होंने किसानों की खेती के लिए सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जा रहे बीजों की काला बाज़ारी का आरोप लगाया।

रंधावा ने कहा, किसान नीलगाय, सूअर और बंदरों के आतंक से दुखी हैं, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का अधिकारियों ने समय रहते समाधान नहीं किया तो ज़रूरत पड़ने पर आगामी दिनों में शहर का चक्का जाम किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular