Monday, April 21, 2025
Monday, April 21, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में गरीब बच्चों के स्कूल दाखिले का लास्ट-डे: प्राइवेट स्कूलों...

हरियाणा में गरीब बच्चों के स्कूल दाखिले का लास्ट-डे: प्राइवेट स्कूलों में RTE से एडमिशन ले सकेंगे; 25% रिजर्व सीटें, 3134 स्कूलों ने ब्योरा नहीं दिया – Haryana News


हरियाणा सरकार की ओर से आरटीई के तहत 14 अप्रैल से 21 अप्रैल एडमिशन की डेट कर दी गई थी।

हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में राइट टू एजूकेशन (RTE) के तहत गरीब बच्चों के एडमिशन का आज लास्ट डे है। सरकार की ओर से ऐसे बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटें रिजर्व की गई हैं। दरअसल, हरियाणा सरकार की ओर से आरटीई के तहत एडमिशन की डेट 14 अप्रैल

.

प्रदेश में 3134 स्कूलों ने सीटों का ब्योरा नहीं दिया। जिसके बाद दोबारा से शिक्षा विभाग ने राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के बच्चों को दाखिले के लिए पोर्टल खोल दिया था। अभी इसका लेटेस्ट डाटा सार्वजनिक नहीं किया गया है।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत होने वाले गरीब बच्चों के एडमिशन को लेकर नजर बनाए हुए हैं।

DEO ऑफिस में जमा करवाए रिपोर्ट

शिकायत मिलने के बाद मौलिक शिक्षा निदेशालय ने अभिभावकों को निर्देश दिए थे कि वे मूल दस्तावेजों की प्रति संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए। खंड शिक्षा अधिकारी जमा करवाए गए दस्तावेजों की पुष्टि उपरांत संबंधित आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करेंगे।

वेरिफिकेशन प्रकिया पोर्टल के माध्यम से होगी। सत्यापन प्रकिया के बाद जिन आवेदनों की पुष्टि या जांच सही पाई जाएगी, उन आवेदनों की सूची को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद लॉटरी प्रकिया के तहत आवेदकों को विद्यालय अलॉट कर दिए जाएंगे।

दस्तावेजों में भिन्नता होने पर आवेदन होंगे रद्द

जिला स्तरीय कमेटी संबंधित खंड शिक्षा कार्यालय की रिपोर्ट अनुसार निर्णय लेगी। यदि अभिभावकों ने दाखिल से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेजों एवं पोर्टल पर दर्ज कराई सूचना में भिन्नता पाई गई तो उसके लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन को रद्द किया जा सकता है।

जिला शिक्षा विभाग नोडल अधिकारी, आरटीई अमित मनहर ने कहा कि निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए पोर्टल दोबारा से खोल दिया गया है। इसके लिए 21 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular