Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में आज 4 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन: विजयवर्गीय के...

इंदौर में आज 4 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन: विजयवर्गीय के क्षेत्र में सड़कों से लेकर जल निकासी तक होंगे काम शुरू – Indore News



नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में आज 4 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इनमें से लगभग 2.5 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा, जबकि 1.5 करोड़ रुपए की लागत वाले कार्

.

आज शाम आयोजित कार्यक्रम में जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें यादवनंद नगर, गोविंद कॉलोनी, दुर्गा नगर, न्यू शीतल नगर, गंगाबाग और कर्मा नगर में निर्मित सड़कों का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा, महाराणा प्रताप नगर से शासकीय अस्पताल तक जल निकासी के लिए डाली गई स्टॉर्म वाटर लाइन का लोकार्पण भी किया जाएगा।

वहीं, जिन कार्यों का भूमिपूजन किया जाना है, उनमें न्यू गोविंद कॉलोनी की गली क्रमांक 2 और 4 में सड़क निर्माण, दुर्गा नगर की गणेश मंदिर वाली गली में सड़क कार्य, गोविंद कॉलोनी स्थित पालीवाल धर्मशाला मार्ग, दुर्गा नगर में गणेश मंदिर के पीछे बैकलाइन, न्यू गोविंद कॉलोनी में सरस्वती स्कूल के पीछे बैकलाइन और यादव नगर की बैकलाइन शामिल हैं।

पूर्व विधायक ने 4 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया था

इंदौर विधानसभा-1 में 4 महीने पहले पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 4 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया था। यह विकास कार्य की लागत लगभग 5.5 करोड़ रुपए थी। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा था कि चुनाव जीतने भर से जवाबदारी खत्म नहीं हो जाती है। जनतंत्र में सफलता की पहली सीढ़ी जनसेवा है और इसमें खरा उतरने वाला ही सच्चा जनसेवक होता है। बता दें, इंदौर-1 विधानसभा से आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय विधायक हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular