मधेपुरा में सोमवार रात एक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान बादल कुमार की पत्नी अंजलि कुमारी (21) के रूप में हुई है। बताया गया कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले सुनील मुनि के बेटे बादल कुमार से हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, शादी
.
पढ़िए बिहार की अन्य बड़ी खबरें…
पटना में 2 साल की बच्ची से बुजुर्ग ने किया रेप, हालत नाजुक
पटना के बैरिया बस स्टैंड के पास 2 साल की बच्ची के साथ एक बुजुर्ग (50) ने रेप किया है। घटना सोमवार देर रात की है, जब पड़ोसी, झोपड़ी में सो रही बच्ची को गोद में उठाकर अपने घर ले गया। कुछ देर बाद बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर माता-पिता मौके पर पहुंचे। वहां बच्ची खून से लथपथ मिली।
परिजनों ने आरोपी को पकड़कर अगमकुआं थाने की पुलिस को सौंपा, लेकिन पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। घटना गोपालपुर और अगमकुआं थाना क्षेत्र की सीमा पर हुई। पूरी खबर पढ़ें…
गया में मांझी बोले- सरकार की नीयत में ही खोट है; नीतीश कुमार सीएम हैं और आगे भी रहेंगे

गया के खरखुरा में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सभा को संबोधित किया।
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कॉमन स्कूल सिस्टम पर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, ‘आखिर किसके डर से इसे लागू नहीं किया जा रहा। सरकार की नीयत में ही खोट है। तभी समान शिक्षा का सपना अब तक अधूरा है। न पिछली सरकारों में हिम्मत थी और न ही मौजूदा सरकार में।’
सीएम फेस के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी यादव इंडी गठबंधन के संयोजक हो सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं। बिहार में सीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। नीतीश कुमार ही सीएम हैं और आगे भी रहेंगे। 2025 में NDA की अगुवाई में 225 जीतकर सरकार बनाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…
