मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ।
कैमूर की मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय उत्तर प्रदेश के नेता बिहार आकर दलितों को प्रलोभन देते हैं। जीतने के बाद 5 साल तक मुंह नहीं दिखाते।
.
विधायक ने कहा कि रामजी गौतम मोहनिया की दलित महिला विधायक पर अनुचित टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि कैमूर के दलितों को गुमराह करने की कोशिश न करें। कैमूर के दलित सब समझते हैं।संगीता कुमारी ने बाबा साहेब अंबेडकर का मुद्दा भी उठाया।
बिहार की धरती पर उत्तर प्रदेश की राजनीति नहीं चलेगी
उन्होंने कहा कि रामजी गौतम को याद रखना चाहिए कि बाबा साहेब को भारत रत्न किसने दिया और संसद में उनकी मूर्ति किसने लगवाई। उन्होंने मायावती के मुख्यमंत्री बनने और गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि ब्रह्मदत्त तिवारी की वजह से ही मायावती सुरक्षित रह पाई थीं।
विधायक ने प्रधानमंत्री द्वारा पंच तीर्थ के माध्यम से बाबा साहेब को दिए गए सम्मान की सराहना की। उन्होंने पुराने समय का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार ने बाबा साहेब को दो गज जमीन तक नहीं दी और उनकी पत्नी से अस्थियां ले जाने का खर्च मांगा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार की धरती पर उत्तर प्रदेश की राजनीति नहीं चलेगी।