हरियाणा के महेंद्रगढ़ में यूपीएससी की परीक्षा प्रथम प्रयास में असफल होने के बाद। दूसरे प्रयास में बिना किसी कोचिंग के 337 रैंक के साथ पास की।
.
अंकिता श्योराण पुत्री विजेंद्र श्योराण, गांव धनासरी, जिला चरखी दादरी, फिलहाल सतनाली मोड महेंद्रगढ़ निवासी ने यूपीएससी की परीक्षा प्रथम प्रयास में असफल होने के बाद । अपने दूसरे प्रयास में बिना किसी कोचिंग के 337 रैंक के साथ पास की है। अंकिता श्योराण ने अपनी दसवीं की पढ़ाई DAV स्कूल महेंद्रगढ़ से तथा 12वीं की पढ़ाई आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ से की। अंकिता श्योराण बचपन से ही बहुत होनहार विद्यार्थी रही है। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद बिना
अंकिता श्योराण की फाइल फोटो
किसी कोचिंग के रोहतक पीजीआई से एमबीबीएस की परीक्षा गोल्ड मेडल से पास की। MBBS करते ही आरएमएल अस्पताल दिल्ली से एमडी मेडिसिन से पास की। उनके दादा डॉ उमेद सिंह रिटायर्ड VLD, पिता विजेंद्र श्योराण रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी तथा माता कमलेश श्योराण अध्यापिका है। उनके ससुर डॉ भूप सिंह यादव रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर, उनकी सास सरला यादव रिटायर्ड CDPO रह चुके हैं।