हरदा जिले की हंडिया पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन तस्करों को 70 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब 7 लाख रुपए आंकी गई है।
.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोलीपुरा और तलाई टप्पर के बीच नाकाबंदी कर एक लाल रंग की बाइक को रोका। बाइक पर सवार तीनों आरोपियों की पहचान मंदसौर के सीतामऊ के सुरजनी गांव निवासी याकूब उर्फ लाला (47), भैरोपुर निवासी अनिल जाट (38) और रिजगांव निवासी भीमसिंह कोरकू (35) के रूप में हुई।
आरोपियों से दो मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त की है। याकूब के राजस्थान कनेक्शन की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि हंडिया पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन के स्रोत और संभावित खरीदारों का पता लगाएगी। जब्त किए गए मोबाइल फोन की जांच कर संपर्क में रहे अन्य लोगों को भी जांच में शामिल किया जाएगा।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि मुख्य आरोपी याकूब के खिलाफ पहले से 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य दो आरोपियों का भी आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
