भोपाल के करीब 30 इलाकों में बुधवार को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
.
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें दानिशनगर, रोहित नगर, गौतम नगर, नारियलखेड़ा, छोला, शंकर नगर, शिव नगर जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से 9.30 बजे तक एवं दोपहर 12.30 से 1 बजे तक अरविंद विहार, एचआईजी-3 एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक रुद्राक्ष पार्क, स्पायर, आकृति इन्क्लेव, रॉयल महिंद्रा टाउनशिप, इंडस गार्डन, स्टार होम्स एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक के सेक्टर, शारदाकुंज, अरविंद नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रजत नगर, दानिश नगर, छप्पन क्वार्टर टीला, शंकर नगर, कल्याण नगर, शिवनगर, टिंबर मार्केट, छोला, निजामउद्दीन कॉलोनी, सागर ईस्टेट, सुख सागर कॉलोनी, सचितानंद नगर, गौतम नगर, नारियलखेड़ा, पीपल चौराहा, नगर निगम कॉलोनी, प्रेम नगर, गणेश नगर, कुंजन नगर, ज्योति नगर, रोहित नगर, सागर इडन गार्डन एवं आसपास के इलाके।