Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeराज्य-शहरउज्जैन में भाजपा नेता की बहू ने की आत्महत्या: 25 वर्षीय...

उज्जैन में भाजपा नेता की बहू ने की आत्महत्या: 25 वर्षीय विवाहिता ने घर में लगाई फांसी, परिजन ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप – Ujjain News



देवास गेट थाना क्षेत्र के दूधतलाई गुरुद्वारा क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता चरण सिंह गिल की बहू ने फांसी लगाकर जान दे दी। 25 वर्षीय कमलजीत ने सोमवार देर रात करीब 2.30 बजे घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली। पति गोविंदसिंह की नींद खुली तो उन्होंने पत्नी

.

एक साल पहले ही इंदौर निवासी कमलजीत का विवाह गोविंदसिंह से हुआ था। विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी। मंगलवार को पुलिस ने मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया।

इधर, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। इस दौरान अस्पताल में हंगामा भी हुआ। समाज के लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। देवासगेट थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के समय गोविंदसिंह घर पर ही सोया था, जब नींद खुली तो देखा कि कमलजीत फंदे पर लटकी है। तत्काल परिवार के अन्य सदस्यों को उठाकर कमलजीत को फंदे से उतारकर चरक अस्पताल लेकर पहुुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल में पुलिस भी पहुंच गई थी। मंगलवार को सुबह पुलिस ने मृतका के परिवार के सदस्यों की उपस्थिति मेंं पोस्टमॉर्टम कराया है। मृतका के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को दिए बयान में ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस दौरान हंगामा भी हुआ। समाजजनों की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ। बताया गया है कि विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होता था। हालांकि पुलिस को घटना स्थल जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

दो अन्य घटना में ड्रायवर व युवक ने फांसी लगाई

दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी एक ड्रायवर और एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि 90 क्वार्टर इंदिरा नगर निवासी कमल पिता बद्रीलाल सेन (50) ने सोमवार देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कमल ड्रायवर का काम करता था और शराब पीने का आदी था। पारिवारिक विवाद के चलते पति-पत्नी अलग रह रहे थे। बच्चा भी पत्नी के साथ ही रहता है। इस कारण कमल मानसिक तनाव में चल रहा था। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान लेने के बाद आत्महत्या की स्पष्ट वजह सामने आ पाएगी। मंगलवार को सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।

दूसरी घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के बागपुरा में हुई। यहां रहने वाले पंकज पिता प्रकाश जाटवा (30) ने सोमवार रात को घर के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पंकज पेंटरी का काम करता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के भाई धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि पंकज का उसकी पत्नी से कुछ साल पहले तलाक हो गया था। जिसके बाद वह तनाव में चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular