- Hindi News
- Business
- Ather Energy IPO, The Company Will Raise ₹ 2,626 Crores From Fresh Issue
मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी एथर एनर्जी ने IPO के लिए SEBI के पास रिवाइज्ड ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं। IPO में फ्रेश इश्यू के जरिए 2,626 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। इसके अलावा 11,051,746 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निवेशकों के लिए 28 से 30 अप्रैल के बीच ओपन होगा। इससे पहले एथर ने दिसंबर 2024 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी पेपर्स जमा किए थे।
25% घटाया IPO साइज
कंपनी ने पहले IPO का इश्यू साइज करीब 4,000 करोड़ रुपए रखा था। इसके बाद इसे 25% घटाकर 3,000 करोड़ से कम कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी वैल्यूएशन में भी 10% से ज्यादा की कटौती की है। पहले कंपनी की वैल्यूएशन 1.4 अरब डॉलर (करीब 12,000 करोड़ रूपए) आंकी गई थी।

एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी।
यूनिकॉर्न स्टार्टअप की कैटेगरी में पहुंच गई है एथर एनर्जी
कंपनी ने अक्टूबर 2024 में मौजूदा निवेशक, नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) की लीडरशिप में एक नए फंडिंग राउंड में 71 मिलियन डॉलर यानी 595 करोड़ रुपए जुटाए थे। इस फंडिंग राउंड के बाद एथर एनर्जी की वैल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर यानी 10,913 करोड़ रुपए हो गई और यह यूनिकॉर्न स्टार्टअप की कैटेगरी में पहुंच गई।
मई में डेट-इक्विटी के कॉम्बिनेशन से 286 करोड़ जुटाए थे
कंपनी 2023 के आखिरी से अब तक कई राउंड में फंडिंग जुटा चुकी है। इस साल मई में इसने डेट और इक्विटी के कॉम्बिनेशन से 286 करोड़ रुपए जुटाए थे।
स्ट्राइड वेंचर्स ने एथर में 200 करोड़ रुपए का निवेश किया
यह फंडिंग मुख्य रूप से वेंचर डेट और को-फाउंडर्स के जरिए हासिल की गई। वेंचर डेट फर्म स्ट्राइड वेंचर्स ने डिबेंचर के जरिए एथर एनर्जी में करीब 200 करोड़ रुपए का निवेश किया है। वहीं स्टार्टअप के को-फाउंडर तरुण संजय मेहता और स्वप्निल जैन ने सीरीज एफ प्रेफरेंस शेयरों के जरिए 43.28 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
पिछले साल सितंबर में हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में 550 करोड़ रुपए के निवेश के लिए अपने बोर्ड की मंजूरी की घोषणा की थी।
भारत में टॉप-4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स में से एक है एथर
अप्रैल 2024 तक एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और बजाज ऑटो के साथ भारत में टॉप-4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स में से एक थी। एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सेलिंग और सर्विसिंग के बिजनेस से जुड़ी है। कंपनी का खुद का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी है।