Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeझारखंडगुमला में सड़क निर्माण की मांग: एक दर्जन गांव के लोगों...

गुमला में सड़क निर्माण की मांग: एक दर्जन गांव के लोगों ने रांची-नेतरहाट मार्ग किया जाम, 4 घंटे तक चला प्रदर्शन – Gumla News



सड़क निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को रांची-नेतरहाट मार्ग को जाम कर दिया।

गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में सड़क निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को रांची-नेतरहाट मार्ग को जाम कर दिया। जन संघर्ष समिति सेरका बिशुनपुर के नेतृत्व में हारुप सहित एक दर्जन गांवों के लोग बैनर और तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे।

.

प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग प्रखंड मुख्यालय से हाड़ुप तक 14 किलोमीटर सड़क के निर्माण की है। स्थानीय निवासी मंजिता देवी और बौधा ब्रिजिया ने बताया कि इस जर्जर सड़क की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वोट बहिष्कार की घोषणा की थी

ग्रामीणों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने वोट बहिष्कार की घोषणा की थी। तब प्रशासन ने 2025 में सड़क निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर उन्होंने यह प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। जाम की वजह से मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। शाम 4 बजे तक ग्रामीण सड़क पर डटे रहे। प्रखंड स्तर के अधिकारियों के समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारी जिला मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular