विजयलक्ष्मी को बधाई देते हुए सरपंच प्रतिनिधि और परिजन मौजूद।
फतेहाबाद के टोहाना के गांव ठरवा में एक किसान की बेटी विजयलक्ष्मी ने यूपीएससी परीक्षा में 233वीं रैंक हासिल की है। किसान प्रेम कुमार की सबसे बड़ी बेटी विजयलक्ष्मी ने पिछले कई वर्षों से चंडीगढ़ में रहकर अपनी पढ़ाई की। उनके परिवार में चार बेटियां और एक
.
विजयलक्ष्मी ने बताया कि उनकी सफलता में परिवार का बड़ा योगदान रहा है। माता-पिता ने हर जरूरत में उनका साथ दिया। उनकी मां प्रोमिला का कहना है कि उन्होंने कभी बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं किया और सभी को समान शिक्षा दी।
बेटा-बेटी में भेदभाव न करने की अपील
दादी मोहिनी ने गर्व से कहा कि पोती की इस उपलब्धि से पूरे समाज में प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने सभी माता-पिता से बेटा-बेटी में भेदभाव न करने की अपील की। पिता प्रेम कुमार ने कहा कि बेटियों को बेटों से बेहतर अवसर दिए जाएं, क्योंकि वे परिवार का नाम रोशन करती हैं।
माता-पिता के साथ विजयलक्ष्मी।
सरपंच प्रतिनिधि ने विजयलक्ष्मी को दी बधाई
गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने विजयलक्ष्मी के घर जाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। विजयलक्ष्मी की इस उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह, कांग्रेस नेता निशान सिंह, समाजसेवी टोहाना रत्न डॉ शिव सचदेवा, भाजपा नेता रिंकू मान, समेत अन्य लोगों ने दी बधाई।