मोहाली की रिया कौर सेठी ने यूपीएसई की परीक्षा में 89वां रैंक हासिल किया है।
पंजाब के मोहाली की रिया कौर सेठी ने UPSC की परीक्षा क्रैक की है। उन्होंने परीक्षा में 89वीं रैंक हासिल की है। वह अपनी प्रेरणा का स्रोत अपने पिता को मानती हैं। जो कि हमेशा ही उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करते थे। उनके इस दुनिया से जाने के आठ साल बा
.
चार बार परीक्षा में हुई अपीयर
रिया ने बताया कि उन्होंने इस सफर की शुरुआत UPSC के लिए 2022 में की थी। चार बार एग्जाम में अपीयर हुईं और दो बार इंटरव्यू तक पहुंची हैं। उन्होंने सेल्फ स्टडी व ऑनलाइन कोचिंग जरूर ली थी। वहीं, उन्होंने बताया कि रोजाना आठ से 10 घंटे तक पढ़ाई की है। एआई व ऑनलाइन कोचिंग को बनाया ताकत
रिया ने बताया जब उन्होंने सोचा कि वह UPSC की तैयारी शुरू करेंगी, तो उन्होंने मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। क्योंकि इससे उनका ध्यान भटकता था। हालांकि, एआई की विभिन्न चीजों को अपनी तैयारी में शामिल किया।
चंडीगढ़ और दिल्ली से पढ़ाई पूरी की
रिया ने बताया कि वह मोहाली में पैदा हुई हैं । यहीं पर वह पली बढ़ी है। उन्होंने अपनी स्कूलिंग चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित सेंट कबीर से की थी। इसके बाद 12वीं भवन विद्यालय चंडीगढ़ से की है। फिर उन्होंने दिल्ली से इकोनॉमिक्स ऑनर्स और पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री की है। वहीं,