फतेहाबाद जिले के टोहाना के राजनगर के रहने वाले मंजीत सिंह के साथ कोर्ट परिसर में मारपीट का आरोप लगाया है। मंजीत सिंह 21 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे कोर्ट में गवाही देने गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों क
.
पहले अगवा करने की हो चुकी कोशिश
जानकारी के अनुसार पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें अगवा करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने खुलासा किया कि इससे पहले 4 अप्रैल को भी आरोपियों ने उन्हें अगवा कर गवाही रोकने का प्रयास किया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आजाद, विनोद, कुर्म, दीपक समेत 12 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय नई संहिता की धारा 190, 191(2), 115(2), 126 और 351(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।