सिरसा डिपो की बस, जिसके ड्राइवर ने पूर्व सरपंच के बेटे को टक्कर मारी।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से पूर्व सरपंच के बेटे की मौत हो गई। मृतक के पिता प्रहलाद सिंह गांव शहीदांवाली के 2010 में सरपंच रह चुके हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। बुधवार को श
.
जानकारी के अनुसार, सिरसा डिपो की रोडवेज बस को ड्राइवर पानीपत से चलकर सिरसा की ओर जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर गांव दरियापुर के पास ओवरटेक करते हुए रोडवेज बस के ड्राइवर ने स्कूटी पर जा रहे गांव शहीदांवाली के पूर्व सरपंच 54 वर्षीय हरदयाल सिंह को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पूर्व सरपंच स्कूटी सहित जमीन पर जा गिरा।
दरियापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची सूचना मिलते ही दरियापुर पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और पूर्व सरपंच के परिजनों को सूचित किया। अभी तक परिजनों के बयान दर्ज नहीं होने के कारण पुलिस ने ड्राइवर पर केस दर्ज नहीं किया है।
चार बच्चों के थे पिता शहीदांवाली गांव के मौजूदा सरपंच महाराणा प्रताप ने बताया कि मृतक हरदयाल सिंह का परिवार गांव का मौजिज परिवार है। परिवार के पास नंबरदारी भी है। मृतक हरदयाल सिंह के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने बेटी की शादी की थी।