पुलिस ने समझाइश देकर युवक को वापस भेज दिया।
नरसिंहपुर में मंगलवार को जनसुनवाई में खुदको एक गेस्ट टीचर बताने वाला युवक मंगलवार को नशे की हालत में कलेक्ट्रेट पहुंचा। वह जनसुनवाई कक्ष में घुसने की कोशिश कर रहा था।
.
युवक ने खुद को राजेंद्र गौंड बताया। उसने बताया कि वह संकुल झामर के बंदरोहा माध्यमिक स्कूल में गेस्ट टीचर है। उसने अंग्रेजी में एमए किया है। राजेंद्र ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहता है। इसके लिए कलेक्टर से लोन मांगने आया है।
युवक बोला- ध्यान लगाने पीता हूं शराब
राजेंद्र ने कहा कि उसने पैसों के लिए महाराष्ट्र के दत्तावाणी में मजदूरी भी की है। इससे उसके हाथों में छाले पड़ गए हैं। जब उससे शराब पीने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि इससे ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।
होमगार्ड अजय जाट ने युवक को जनसुनवाई कक्ष में घुसने से रोका। करीब 15 मिनट तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने उसे समझाया और चेतावनी देकर भेज दिया। इस घटना ने कलेक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था और जनसुनवाई के माहौल पर सवाल खड़े कर दिए हैं।