धनबाद, 22 अप्रैल 2025:अपर्णा पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग), कुसुम विहार में मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक प्रेरक और रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के नन्हे छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जागरूकता और संकल्प को जीवंत प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया।कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के निदेशक करुणेश कौशल ने किया। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है, और बच्चों को छोटी उम्र से ही प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर स्कूल में पौधारोपण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नाट्य प्रस्तुति और रिसाइकलिंग ड्राइव जैसी कई रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के गहरे संदेश को अपनाया।शिक्षिकाओं अनुप्रिया, केया, दीप्ति और अंचल ने इन गतिविधियों की योजना और संचालन में विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सतत विकास की समझ विकसित करना और उन्हें हरित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
विद्यालय प्रशासन ने बच्चों की सक्रिय भागीदारी और शिक्षकों के समर्पण की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।



