Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeराज्य-शहरराजस्व निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया: जमीन की नापतौल...

राजस्व निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया: जमीन की नापतौल कर कब्जा दिलाने के बदले मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने किया ट्रैप – Gwalior News


ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व निरीक्षक दिलीप नागर को रिश्वत लेते पकड़ा है।

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक राजस्व निरीक्षक को 30 हजार रुपए की रिश्वत के साथ उसके ही घर पर रंगे हाथ पकड़ा है। कार्रवाई मंगलवार शाम को की गई है। राजस्व निरीक्षक ने घाटीगांव में एक 44 बीघा जमीन की नापतौल कर कब्जा हटाने दिलाने के बदले 50 हजार रुपए की

.

पर फरियादी ने पहले ही लोकायुक्त पुलिस को सूचना दे दी थी। मंगलवार शाम जैसे ही राजस्व निरीक्षण ने रिश्वत के रुपए हाथ में लेकर जेब में रखे तो लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक ने भागने का प्रयास भी किया था, लेकिन सफल नहीं हो सका है। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है।

फरियादी प्रवीण सिंह, जिसने लोकायुक्त में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

लोकायुक्त निरीक्षक कविन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि फरीदाबाद निवासी प्रवीण सिंह पुत्र सुखबीर सिंह ने शिकायत की थी कि उसने ग्राम ददोरी सर्कल मोहना तहसील घाटीगांव में 42 बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर बादामी देवी कुशवाह और शिव प्रताप कुशवाह ने कब्जा किया हुआ है। उक्त कृषि भूमि पर कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार घाटीगांव के लिए चार बार आदेश जारी किए गए थे। पर उसके बाद भी जमीन की नापतौल होकर उससे कब्जा नहीं हट पा रहा था। तहसीलदार के द्वारा कब्जा हटाने व जमीन की नापतौल करने के लिए गठित दल का प्रभारी दिलीप नागर राजस्व निरीक्षक व्रत मोहना को बनाया गया था।

50 हजार रुपए मांगे, 35 हजार में डील पक्की हुई थी

तहसीलदार घाटीगांव के आदेश के बाद उक्त भूमि की नाप कराने और कब्जा दिलाने के लिए दिलीप नागर द्वारा 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। फरियादी ने 50 हजार रुपए ज्यादा होने पर राजस्व निरीक्षक से बातचीत की, तो 35 हजार रुपए में डील पक्की हो गई। जिसमें से पांच हजार रुपए उसने मौके पर ही दे दिए। शेष 30 हजार रुपए बाद में देने की बात तय हुई थी। मंगलवार को प्रवीण सिंह द्वारा 30 हजार रुपए देना तय हुआ था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी लोकायुक्त राजेश मिश्रा से की। जिस पर एसपी ने शिकायत की पुष्टि के बाद निरीक्षक कविन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम तैयार की और राजस्व निरीक्षक से बात की तो शेष रुपए देने के लिए फरियादी को अपने घर बुलाया।

राजस्व निरीक्षक रुपए लेते ही पकड़ा गया

तीस हजार रुपए लेकर जब प्रवीण कुमार, राजस्व निरीक्षक दिलीप सिंह के घर पहुंचा और जैसे ही रुपए राजस्व निरीक्षक को दिए। उसने लोकायुक्त को इशारा कर दिया। जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने उसके हाथ धुलवाए तो गुलाबी हो गए। लोकायुक्त पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लोकायुक्त निरीक्षक कविन्द्र सिंह ने बताया

QuoteImage

एक राजस्व निरीक्षक को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। राजस्व निरीक्षक ने जमीन की नापतौल के बदले रिश्वत की मांग की थी।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular