Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशजॉय स्कूल जमीन आवंटन मामले की जांच की मांग: जेडीए कार्यालय...

जॉय स्कूल जमीन आवंटन मामले की जांच की मांग: जेडीए कार्यालय पर एमपीएसयू का प्रदर्शन, प्राइमरी की जगह हायर सेकेंडरी स्कूल चलाने का आरोप – Jabalpur News



जबलपुर में जॉय हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अरविंद मेबन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। मध्य प्रदेश छात्र संगठन (एमपीएसयू) ने जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

.

एमपीएसयू के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने जेडीए पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जेडीए ने जिस जमीन को प्राइमरी स्कूल के लिए लीज पर दिया था, वहां अरविंद मेबन ने हायर सेकेंडरी स्कूल खोल दिया। पांडे ने इसमें जेडीए की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमीन आवंटन की निष्पक्ष जांच की मांग की।

अभिषेक पांडे ने बताया कि वे जॉय स्कूल के खिलाफ एक अभियान चला रहे हैं। इसके तहत हिंदू सनातनियों को जागृत कर उनसे अपने बच्चों को जॉय स्कूल में न भेजने की अपील कर रहे हैं। वे जल्द ही जनजागरण अभियान भी शुरू करेंगे।

उल्लेखनीय है कि जॉय स्कूल के संचालक अरविंद मेबन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर भगवान राम के खिलाफ टिप्पणी की थी। इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। फरार होने के बाद केरल से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, जेडीए ने विजयनगर क्षेत्र में जॉय स्कूल के लिए लगभग ढाई एकड़ जमीन आवंटित की थी। अब इसी जमीन आवंटन की जांच की मांग की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular