Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeबिहाररोजगार मेला में 354 युवाओं का किया चयन: दरभंगा के बेनीपुर...

रोजगार मेला में 354 युवाओं का किया चयन: दरभंगा के बेनीपुर प्रखंड में लगा जॉब कैंप, 411 बेरोजगारों ने दिया था बायोडाटा – Darbhanga News


दरभंगा में श्रम संसाधन विभाग पटना के निर्देश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा ने मंगलवार को बेनीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया। मेले में तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र के 19 नियोजकों ने भाग लिय

.

मेले में 411 शिक्षित बेरोजगारों से बायोडाटा लिया गया। इनमें से 354 आवेदकों का औपबंधिक चयन किया गया।

कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते विधायक।

ये कंपनियां हुईं शामिल

इनमें नेहा एंटरप्राइजेज, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, स्वतंत्र फाइनेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, एचआरवीएस, पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, आमधने प्राइवेट लिमिटेड, फैक्ट्री काम, डेल्हीवेरी लिमिटेड, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, फ्यूजन फाइनेंस, नव भारत फर्टिलाइजर्स, बालाजी बायो प्लांटेसीक टेक्नोलॉजी, विजन इंडिया, ग्राम रूरल/जीएसए फाउंडेशन, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सानवी ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड, रेट्रोफिट, श्रमसाध्य कार्यालय और एटमा शामिल रहे।

इन्होंने मेले का किया उद्घाटन

मेले का उद्घाटन विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, उपनिदेशक नियोजन आशीष आनंद, सहायक निदेशक नियोजन नीतीश कुमार सिन्हा, नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी और निशांत रंजन ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने युवाओं से निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक और रुचि रखने की अपील की।

मेला सफल बनाने में अमिय कुमार, एजाज हुसैन, रंजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, रीतुराज और मनोरंजन कुमार की भूमिका रही।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular