मुजफ्फरपुर के लाल सिद्धार्थ कृष्ण ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है। उन्हें परीक्षा में 680वां रैंक मिली है। सिद्धार्थ कृष्णा के पिता बिहार पुलिस सेवा में सब इंस्पेक्टर थे और वर्तमान में डीएसपी के पद पर बेगूसराय जिला में पदस्थापित है।
.
सिद्धार्थ कृष्ण ने कहा कि मेरी पढ़ाई-लिखाई को लेकर मेरी मां हमेशा ही मेरा ख्याल रखती थी जब भी पढ़ाई के दौरान मेरी तबीयत खराब होती थी, तो मां मेरा हौसला बढ़ाती थी और मेरा ख्याल रखती थी।
सिद्धार्थ की मां मृदुल यादव कहती है कि बच्चे जब सफलता को प्राप्त करते हैं, तो इससे ज्यादा खुशी किसी माता-पिता को और क्या हो सकती है, बेटे सिद्धार्थ कृष्णा पर हमें शुरू से भरोसा था कि वह अपनी मेहनत की बदौलत सफल होगा और आज सिद्धार्थ में जो सफलता पाई है।
माता-पिता और गुरु को दिया श्रेय
अपनी सफलता का श्रेय सिद्धार्थ कृष्ण ने अपने माता-पिता, गुरु और साथ में पढ़ाई करने वाले साथियों को दिया है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे कठिन परीक्षा में पास करना सफलता और सच्ची लगन के द्वार को खोल देती है। सिद्धार्थ ने बताया शुरुआती दौर में सिविल सर्विस की प्रीलिम्स एग्जामिनेशन को पास करना भी मेरे लिए मुश्किल था। बहुत कम समय में अधिक सवालों को सॉल्व करना एक अलग तरह का एक्सपीरियंस का होता है।