नरसिंहपुर जिले के राजनगर कस्बे के शैलेन्द्र चौधरी ने UPSC परीक्षा में 362वीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। इंजीनियर पिता के बेटे शैलेन्द्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चावरा विद्यापीठ नरसिंहपुर से पूरी की। उन्होंने भोपाल के एनआईटी से सिविल इंजीन
.
शैलेन्द्र ने कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई नरसिंहपुर के चावरा स्कूल से की। इसके बाद भोपाल के मौलाना अबुल कलाम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से बीटेक की डिग्री की। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी की।
उन्हें दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि रैंक से संतुष्ट हूं और उम्मीद है कि आईएएस कैडर मिलेगा। आज का दौर इंटरनेट का है इसलिए कहीं से भी तैयारी की जा सकती है। सबसे ज्यादा जरूरी है कि समय पर आपको बेहतर मार्गदर्शन मिल जाए तो सफलता निश्चित है।
शैलेन्द्र चौधरी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।
शैलेन्द्र की इस उपलब्धि से पूरे राजनगर और जिले में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। शैलेन्द्र की सफलता ने साबित किया है कि छोटे शहर से भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।