विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां 51 वर्षीय महिला की बच्चेदानी से एक किलो वजनी फाइब्रॉयड (गांठ) सफलतापूर्वक निकाला गया। यह ऑपरेशन विभागाध्यक्ष डॉ. सुधा चौरसिया और डॉ. आरत
.
महिला को बीते 6 महीनों से लगातार पेट दर्द की शिकायत थी। मेडिकल जांच में सामने आया कि उसकी बच्चेदानी में फाइब्रॉयड ट्यूमर है। मुख्य गांठ का साइज 7×11 सेंटीमीटर था। पीछे की तरफ 8×10 सेंटीमीटर की दूसरी गांठ थी। इनके अलावा कई छोटी गांठें भी मिलीं।
विशेषज्ञों की टीम ने किया ऑपरेशन
इस जटिल ऑपरेशन को डॉ. सुधा चौरसिया और डॉ. आरती शर्मा की निगरानी में अंजाम दिया गया। टीम में डॉ. प्राची कुशवाह, डॉ. गायत्री और डॉ. मोहिनी भी शामिल रहीं। ऑपरेशन के दौरान निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत और नर्सिंग स्टाफ की भूमिका भी अहम रही।
ब्लड बैंक की सुविधा से मिल रही मदद
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विमल मेहरा ने कहा कि कॉलेज में ब्लड बैंक की शुरुआत के बाद अब ऐसे जटिल और जोखिम वाले ऑपरेशन भी संभव हो पा रहे हैं। यह मरीजों के लिए बड़ी राहत की बात है।