श्रीनगर56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 27 लोग मारे गए। घटना बैसरन घाटी की है। यह पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है। मीडिया रिपोर्ट्स के आतंकियों ने हनीमून मनाने गए जोड़े से पहले युवक का नाम पूछा, इसके बाद उसे गोली मार दी। यह देखकर युवक की पत्नी बेसुध हो गई। जबकि आतंकी फायरिंग करते हुए भाग निकले।
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक है, जबकि दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
फोटोज में देखिए हमले के बाद की स्थिति…

आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला तब किया जब वे लोग घुड़सवारी कर रहे थे। बैसरन घाटी देवदार के घने जंगलों से घिरी हुई है। इसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है।

आतंकियों ने पहले टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसे गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले।

आतंकवादियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है जो सेना और पुलिस जैसी वर्दी में थे। सभी के पास AK-47 और अन्य हथियार थे। फायरिंग के बाद जमीन पर घायल टूरिस्ट और पास बैठी उसकी पत्नी।

कर्नाटक के रहने वाली पल्लवी पति मंजूनाथ और बच्चों के साथ पहलगाम आई थीं। आतंकियों ने मंजूनाथ को गोली मार दी।

जब पल्लवी (दाएं) और उनके बच्चों ने आतंकी से कहा कि हमें भी गोली मार दो तो आतंकी बोला- नहीं, जाकर मोदी को बता दो।

शुरुआत में प्रशासन ने एक मौत की बात कही थी। करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।

पहलगाम में सुरक्षा व्यवस्था और एंबुलेंस मूवमेंट की तस्वीर।

आतंकी हमले के बाद घायल पर्यटकों को अस्पताल ले जाते सुरक्षाकर्मी।

हमले के बाद अस्पताल में मौजूद टूरिस्ट।

पूरे इलाके में 15 मुख्य पाइंट से घेराबंदी की गई है। आतंकवादियों की तलाश में खोजी कुत्तों और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

मदद और आराम पाने के लिए परेशान टूरिस्ट रेस्टोरेंट में बैठ गए।

CRPF, BSF और आर्मी समेत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

मरने वालों में एक-एक इटली और इजराइल का पर्यटक है, जबकि दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।

हमले में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू घायलों से मिलने अंनतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने बताया कि 14 लोग घायल हैं, इनमें से एक की हालत गंभीर है।

जम्मू में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद ने कहा जम्मू के लोग गुस्से में हैं। कल जम्मू शहर में बंद रहेगा।

आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।

गर्मियों में काफी पर्यटक श्रीनगर की डल झील देखने आते हैं। टूरिस्ट की भीड़भाड़ के चलते सुरक्षाकर्मी सतर्क हैं।

श्रीनगर में डल झील और के आस-पास बाजार में सुरक्षाकर्मी सतर्क के साथ जांच करते रहे।

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला अपने आवास से राजभवन के लिए रवाना हुए। इस दौरान वे खुद कार ड्राइव कर रहे थे।

गृह मंत्री अमित शाह हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंच चुके हैं।

श्रीनगर में अमित शाह की जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ हाई लेवल बैठक की। इस दौरान CM उमर अब्दुल्ला, LG मनोज सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

आतंकियों के इलाके में छिपे होने की आशंका के चलते सुरक्षाबल कड़ाई से सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। राहगीरों से भी सख्ती से पूछताछ हो रही है।

आतंकी हमले से डरे पर्यटक पहलगाम जल्द से जल्द पहलगाम छोड़ने को बेचैन रहे।
———————————————————
मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 27 की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की। हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…
रिएक्शन: पहलगाम हमले का देशभर में विरोध; लोग बोले- कश्मीर में जात नहीं, धर्म पूछा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि घिनौने कृत्य के पीछे जो भी है उसे, बख्शा नहीं जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…
अपनों की लाशों के बीच रोते-बिलखते रहे टूरिस्ट, फायरिंग से बिछ गईं 27 लाशें; VIDEO में पहलगाम हमले का मंजर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की फायरिंग में 27 लोग मारे गए। पुलवामा के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। VIDEO में देखिए आंतक का मंजर…