Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeझारखंडकोडरमा के शर्मा बुक सेंटर में SDO का छापा: असली कीमत...

कोडरमा के शर्मा बुक सेंटर में SDO का छापा: असली कीमत छिपाकर दोगुने दाम में बेच रहा था किताब, गोदाम से स्टीकर लगाने वाली मशीन मिली – koderma News


कोडरमा के शर्मा बुक सेंटर में SDO का छापा

कोडरमा में एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने झुमरीतिलैया शहर के सबसे बड़े किताब विक्रेता शर्मा बुक सेंटर की दुकानों और गोदाम में छापेमारी की। इस छापेमारी ने सबको चौंका कर रख दिया।

.

डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश और अभिभावक संघ की ओर से मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान यह पता चला कि शर्मा बुक सेंटर किताबों की प्रिंट रेट पर अपना छापा हुआ कीमतों का स्टिकर लगा कर किताबें बेचता था।

कुछ ऐसे स्टिकर चिपका कर बढ़ाई जा रही थी कीमतें

गोदाम से मिली ओवर प्रिंट की हुई कई किताबें

एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने शर्मा बुक सेंटर की दुकानों और गोदाम में छापेमारी की। जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। गोदाम से बड़ी संख्या में ऐसी किताबें मिलीं, जिन पर ओवर प्रिंटिंग की गई थी।

किताबों के वास्तविक मूल्य को छिपाकर अधिक कीमत अंकित की गई थी। कई किताबों पर असली कीमत से दोगुने मूल्य के स्टिकर चिपकाए गए थे। एसडीओ ने इन किताबों को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है।

गोदाम से मिली स्टिकर छापने वाली मशीन

छापेमारी के दौरान किताब विक्रेता ने गोदाम में ताला लगाकर घर में छिप गया और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। अधिकारियों के बार-बार कहने पर भी वह बाहर नहीं आया। जिसके बाद प्रशासन ने गोदाम की निगरानी के लिए तिलैया पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया।

देर रात छापेमारी को पहुंची एसडीओ रिया सिंह

देर रात छापेमारी को पहुंची एसडीओ रिया सिंह

जांच में गोदाम में एक बड़ी प्रिंटिंग मशीन भी मिली है। जिसका इस्तेमाल कीमतें बदलने के लिए किया जा रहा था। एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में किताब विक्रेता द्वारा कीमतों में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। आरोपी किताब विक्रेता फरार है। मामले की जांच जारी है।

टैक्स चोरी करने का भी संदेह

इधर प्रशासन को इस बात की भी संदेह है कि उक्त किताब विक्रेता टैक्स में भी भारी गड़बड़ी करता है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में घर में ही कैश रखे हुए है। जिसको लेकर जीएसटी विभाग के लोगों के भी आने की बात कही गई है।

——————————

इस खबर को भी पढ़ें…

न्यूज पेपर हॉकर के बेटे ने क्रेक किया UPSC:बोकारो के राजकुमार ने किया कमाल, जमशेदपुर के ऋत्विक को मिले 115वीं रैंक

UPSC ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है। कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम मेरिट लिस्‍ट में शामिल है। मेरिट लिस्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज की गई है। इसमें झारखंड के जमशेदपुर से ऋत्विक को 115वीं रैंक मिली है। वहीं, बोकारो के राजकुमार महतो ने 557वीं रैंक हासिल की है।

राजकुमार महतो के पिता अखबार बेचते हैं। वो चास प्रखंड स्थित तियाड़ा गांव में रहते हैं। वहीं, ऋत्विक लोयोला स्कूल, जमशेदपुर के पूर्व छात्र रहे हैं। इन्होंने यूपीएससी-2023 भी क्रेक किया था और आईपीएस के लिए चुने गए थे। फिलहाल वो ट्रेनिंग कर रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular