मऊगंज कस्बे में हाजी हाफिज रहमत अली वारसी रहमतुल्ला अलैह (हाफिज जी बाबा) का सालाना उर्स मंगलवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार सुबह कुरान खानी और फातिहा से हुई।
.
शाम को चादरपोशी की रस्म अदा की गई। इसके बाद नातखानी का कार्यक्रम रात भर चला। दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जो गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा उदाहरण पेश करता है। हाफिज जी बाबा की दरगाह पर कई अन्य जिलों से भी लोग अपनी मन्नतें मांगने पहुंचते हैं।
24 घंटे तक चला कार्यक्रम
कार्यक्रम मंगलवार शाम से शुरू होकर बुधवार सुबह 8 बजे तक चला। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया।
एएसपी विक्रम सिंह, टीआई गिरीश धुर्वे और टीआई राजेश पटेल ने अपनी टीम के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।