सुशील की पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मौत हो गई।
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के जोबट निवासी सुशील नथानियल की मौत हो गई। वे अपनी पत्नी जेनिफर, 21 वर्षीय बेटे ऑस्टन और 30 वर्षीय बेटी आकांक्षा के साथ चार दिन पहले ही कश्मीर घूमने गए थे।
.
हमले में सुशील की बेटी आकांक्षा भी घायल हो गई। वह सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत हैं। उनका इलाज श्रीनगर में चल रहा है। सुशील की पत्नी जेनिफर खातीपुरा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।
सुशील की बहन इंदु डावर ने बताया कि परिवार का इस बार इजरायल जाने का प्रोग्राम था। लेकिन जेनिफर को लंबी छुट्टी न मिलने के कारण कश्मीर जाने का निर्णय लिया। सुशील हर गर्मी में परिवार के साथ घूमने जाते थे।
घटना की जानकारी सुशील के छोटे भाई विकास को उनके बेटे ने मोबाइल पर दी। सुशील का शव इंदौर लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार एमआर 10 वीणा नगर अभिनव कॉलोनी में किया जाएगा। सुशील इंदौर से अलीराजपुर का आना-जाना करते थे और जोबट में सभी से मिलकर जाते थे।