जमुई के सोनो प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय चरकापत्थर में एक शिक्षक की लापरवाही का मामला सामने आया है। गणित के शिक्षक कन्हैया का स्कूल में सोते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे स्कूल समय के दौरान वे कंप्यूटर लैब में एसी के नीचे गहरी नी
.
क्लासरूम में सोते हुए शिक्षक की फाइल फोटो
एसी के नीचे आराम फरमाता मिला शिक्षक
स्थानीय लोगों के अनुसार, कन्हैया जी लंबे समय से लापरवाह रवैया अपना रहे हैं। वे कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते। उपस्थित होने पर भी पढ़ाई में रुचि नहीं लेते। वह या तो कुर्सी पर आराम फरमाते हैं या कंप्यूटर लैब में सोते रहते हैं।
कन्हैया जी 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को गणित पढ़ाते हैं। यह छात्रों की शैक्षणिक नींव का महत्वपूर्ण समय होता है। शिक्षक की इस उदासीनता से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
लोगों ने शिकायत बी किया, नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बिहार शिक्षा विभाग के शिकायत पोर्टल पर भी इसकी सूचना दी है।
स्कूल के हेडमास्टर हिमांशु शेखर ने बताया कि यह वीडियो पुराना है। इस मामले में शिक्षक से पहले ही स्पष्टीकरण लिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह दो शिक्षकों का पारिवारिक विवाद है। इस मामले में कन्हैया जी से संपर्क नहीं हो सका।