कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास एक हाइवा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
कोडरमा-रजौली मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास एक हाइवा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
.
उपचालक गंभीर रूप से घायल
हादसे में हाइवा के चालक दीबौर निवासी बबलू शर्मा की मौत हो गई। उपचालक रामस्वरूप यादव गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे जाकर पेड़ से टकरा गए।
पीसीआर वैन की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
स्थानीय लोगों और पीसीआर वैन की मदद से घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बबलू शर्मा को मृत घोषित कर दिया। रामस्वरूप यादव का इलाज अभी जारी है।