शाजापुर में 17 वर्षीय नाबालिग भांजी के साथ रिश्ते में मामा पर कई बार रेप का आरोप लगा है। नाबालिग लड़की को पेट दर्द की शिकायत पिता ने सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने सुरक्षित प्रसव करवाया। घटना 22 जुलाई 2024 को थाना क्षेत्र सुंदरसी की है।
.
दरअसल, आरोपी ओमप्रकाश मालवीय पिता बाबू लाल निवासी सखेड़ी थानाक्षेत्र सुंदरसी ने करीब 8 महीने पहले दोपहर 2-3 बजे के बीच पीड़ित को घर पर अकेली पाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। आरोपी ने पीड़िता को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर करीब 3-4 संबंध बनाए। जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई।
पीड़िता को बीते मंगलवार को पेट में अचानक तेज दर्द शुरू होने पर परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर जांच के दौरान पीड़िता गर्भवती पाई गई। इस दौरान उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया। उसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बात शाजापुर रेफर कर दिया। पीड़ित को यहां डॉक्टरों ने जन्मी बच्ची के साथ घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया है।
सुंदरसी थानाप्रभारी पंकज शाक्य ने बताया कि मामले में आरोपी ओमप्रकाश मालवीय के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई है।