गौतम बुद्ध नगर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के विरोध में ग्रेटर नोएडा में लोगों ने प्रदर्शन किया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कासना बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका।
संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने पहलगाम की आतंकी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरे देश में पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश है।

चौधरी प्रवीण भारतीय ने सरकार से मांग की कि वह आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दे। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई हो जिससे भविष्य में पाकिस्तान और आतंकवादी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचें।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के सदस्यों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।