Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeपंजाबफाजिल्का में 12 एकड़ गेहूं के अवशेष जले: बच्चों की गलती...

फाजिल्का में 12 एकड़ गेहूं के अवशेष जले: बच्चों की गलती से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बचाई खड़ी फसल – Fazilka News


खेत में लगी आग और चारों तरफ फैला हुआ धुआं।

फाजिल्का के गांव बोदीवाला में गेहूं के नाड़ (गेहूं की फसल की कटाई के बाद बचा अवशेष) में आग लग गई l आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही समय में करीब 10 से 12 एकड़ गेहूं का नाड़ जलकर राख हो गया। हालांकि पास में खड़ी गेहूं की फसल तक आग पहुंच रही थी कि इससे पहले

.

जानकारी देते हुए गांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बाधा के रहने वाले शमशेर सिंह द्वारा उनके गांव में जमीन ठेके पर ली गई है l जहां गेहूं की कटाई कर ली गई l लेकिन कटाई के बाद खेत में बचे गेहूं के अवशेष में अचानक किसी बच्चे ने गलती से आग लगा दी l

गेहूं के अवशेष में लगी आग को बुझाते हुए फायर ब्रिगेड कर्मचारी।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पल भर में आग बहुत ज्यादा फैल गई और करीब 10 से 12 एकड़ गेहूं का नाड़ जलकर राख हो गया l पास में सैकडों एकड़ गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी थी l इससे पहले कि आग गेहूं की फसल तक पहुंचती l 15 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई l जिनके कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular